हल्द्वानी: राजेन्द्र नगर में निःशुल्क नेत्र शिविर आयोजित, 47 लोगों का हुआ उपचार

Haldwani News:राजेन्द्र नगर में पार्षद प्रीति आर्या एवं युवा नेता हेमन्त साहू के प्रयासों से प्रभु नेत्रालय द्वारा एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 47 लोगों का नेत्र परीक्षण और उपचार किया गया, साथ ही ज़रूरतमंदों को दवाइयां भी निःशुल्क वितरित की गईं।
नेत्र परीक्षण के दौरान सात लोगों में मोतियाबिंद की पुष्टि हुई, जिनका ऑपरेशन कल रुद्रपुर स्थित प्रभु नेत्रालय में पूरी तरह निःशुल्क किया जाएगा।

पार्षद प्रीति आर्या ने बताया कि ऐसे सामाजिक और स्वास्थ्य लाभकारी शिविर आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि आम जनता को सीधा लाभ मिल सके।