उत्तराखंड: UKPSC ने जारी किया पटवारी/लेखापाल का रिजल्ट, देखिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची…
Ukpsc News: राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा -2022 के विज्ञापन संख्या 14 अक्टूबर 2022 के क्रम में लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2023 को किया गया था, जिसके आधार पर दिनांक 06 अप्रैल, 2023, दिनांक 08 जून 2023 एवं दिनांक 15 जून, 2023 को अभिलेख सत्यापन एवं शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षण सूची निर्गत की गयी। इसके बाद अभिलेखों के सत्यापन एवं शारीरिक मानक / शारीरिक दक्षता परीक्षा में अर्ह अभ्यर्थियों को उनके लिखित (वस्तुनिष्ठ) परीक्षा के प्राप्तांक से निर्मित प्रवीणता सूची एवं पद हेतु प्रदान की गयी वरीयता के आधार पर राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी / लेखपाल) परीक्षा -2022 के अंतर्गत श्रेष्ठताक्रम में निम्नवत् जिलेवार व पदवार चयनित किया गया है-