उत्तराखंडः होटल में कर्नल के साथ मिली पत्नी, पति पुलिस लेकर पहुंचा…
Dehradun News: इन दिनों उत्तराखंड में प्रेमी-प्रेमिकाओं के किस्से सुनने को खूब मिल रहे है। अब मामला देहरादून का है। जहां एक युवक पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मेरी पत्नी कर्नल के साथ होटल के कमरे में है। आप चलिए। सूचना के बाद पुलिस युवक को लेकर होटल में पहुंची तो उसकी पत्नी कर्नल के साथ मौजूद थी। जिसके बाद दंपति और कर्नल को थाने लाया गया। थाने में कर्नल के परिजनों को बुलाया गया और तब जाकर मामला सुलझा। इसके बाद युवक अपनी पत्नी को घर ले गया। आगे पढ़िए…
जानकारी देते हुए नेहरू कालोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि रविवार को एक कारोबारी ने कंट्रोल में सूचना दी कि उनकी पत्नी किसी व्यक्ति के साथ थाना क्षेत्र के होटल के कमरे में मौजूद है। ऐसे में पुलिस ने कारोबारी को खुद होटल जाकर मामला सुलझाने को कहा। लेकिन कारोबारी बोला साहब कर्नल उसके साथ मारपीट कर सकता है। जिसके बाद पुलिस कारोबारी के साथ होटल में पहुंची तो उसकी पत्नी होटल में कर्नल के साथ मौजूद थी। आगे पढ़िए…
वहां हंगामे के आसार देख पुलिस महिला, उसके पति और कर्नल को लेकर थाने पहुंची। जब कर्नल से पूछताछ की तो उसने बताया कि महिला से उसकी पुरानी जान पहचान है। उसे मिलने के लिए होटल में बुलाया था। लेकिन पति ने इस बात पर सवाल उठाये। पति का आरोप था कि कर्नल उसकी पत्नी से कई बार अलग-अलग होटलों में मिला है। पुलिस ने किसी तरह से मामला को सुलझाया। इसके बाद दोनों पक्ष थाने से चले गये।