उत्तराखंडः MTV के रियलिटी शो ‘लव एंड वॉर’ में नजर आयेगा पहाड़ का रितिक, आप भी दीजिए बधाई…

खबर शेयर करें

Love And War MTV Reality Show: उत्तराखंड की प्रतिभाएं लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रही है। हर दिन यहां का युवा किसी न किसी क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहा है। अब अल्मोड़ा के रितिक राज जल्द टीवी शो में नजर आयेंगें। रितिक एमटीवी के रियलिटी शो ‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे। रितिक के शो को लेकर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं रितिक ने अल्मोड़ा का नाम भी रोशन किया है। आगे पढ़िए…

मूलरूप से अल्मोड़ा के राजपुरा निवासी रितिक वर्ष 2019 में मिस्टर कुमाऊं भी रह चुके है। अब रितिक राज का चयन टीवी रियलिटी शो ‘लव एंड वॉर’ में हुआ। जिसके लिए वह शूटिंग भी कर चुके हैं। एमटीवी पर एपिसोड सोमवार से रात 12 बजे से प्रसारण होने जा रहा है। रितिक के रिएलिटी शो में आने की जानकारी के बाद लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मौसम विभाग का नया अपडेट, इन जिलों में कोहरा और यहां खिलेगी धूप…

बता दें कि इससे पहले भी अल्मोड़ा के अनेक कलाकार बॉलीवुड और छोटे परदे पर अपना धमाल दिखाते रहे हैं। इसके अलावा क्रिकेट जगत में धमाल मचाने वाली एकता बिष्ट भी अल्मोड़ा से ही है। वहीं बैटमिंटन में दुनियां की धाक जमाने वाले लक्ष्य सेन भी अल्मोड़ा से है। ऐसे में आज हर क्षेत्र में अल्मोड़ा अव्वल रहा है। यहां से सेना, पुलिस, अभिनेता, लोकगायक, खिलाड़ी, राजनेताओं ने देशभर में बड़ा नाम कमाया है। अब रितिक के चयन के बाद एक बार फिर अल्मोड़ा का नाम रोशन हुआ है।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *