उत्तराखंडः रूचि आर्या के नये गीत “हेमू त्यैरी याद सतौछी” ने मचाया धमाल, आप भी सुनिएं…

खबर शेयर करें

Haldwani News: उत्तराखंड की उभरती हुए गायिका रूचि आर्या का एक नया कुमाऊंनी गीत हेमू त्यैरी याद सतौछी रिलीज होते ही छा गया है। अपनी सुरों से दर्शकों का मन मोहने वाली रूचि आर्या के इस गीत की खूब चर्चा हो रही है। छोटी उम्र में गायकी में नया मुकाम हासिल करने वाली रूचि की लोग जमकर तारीफ कर रहे है। इससे पहले रूचि के कई गीत आ चुके है। जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया। आगे पढ़िए…

पहाड़ प्रभात से खास बातचीत में गायिका रूचि आर्या ने बताया कि उनका नया गीत हेमू त्यैरी याद सतौछी हाल ही में रिलीज हुआ है। जिससे लोगों ने खूब प्यार दिया है। इस गीत को हिम्मत हेमू ने लिखा है जबकि संगीत और रिकाॅडिग लक्ष्मण कुमार ने की है। गीत के निर्माता हिम्मत हेमू और एडिटर पंकज लोहिया द्वारा की गई है। गीत में विशेष सहयोग उनके पिता राकेश कुमार ने दिया है। बचपन से ही संगीत में रूचि रखने वाली रूचि आर्या ने अपने सुरों से लोगों को आर्कषित किया है। छोटी से उम्र में उनकी गायकी के लोग दीवानें हो चुके है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)-उत्तराखंड मुक्त विवि के परीक्षार्थियों के लिए जरूरी खबर, इन परीक्षाओं के लिए करें आवेदन...

स्टेज कार्यक्रमों में उनकी गायकी के अंदाज और उनकी आवाज का एक अलग की अंदाज है। मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के डोटलगांव बग्वालीपोखर निवासी रूचि आर्या वर्तमान में 12वीं की छात्रा है। साथ ही संगीत की पढ़ाई भी कर रही है। उनके पिता राकेश कुमार और माता पूनम आर्या उन्हें आगे बढ़ाने में भरपूर सहयोग करते है। जिस तरह से रूचि के गाने का अंदाज है, उससे साफ होता है कि आने वाले समय में वह एक बड़ी लोकगायिका के तौर पर उभरकर सामने आयेंगी और अपने परिवार तथा उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगी। आप भी ऊपर दिए गये लिंक पर क्लिक कर उनके गीत को सुन सकते है।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *