उत्तराखंडः उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर भाजपाईयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला…
Dehradun News: आज भाजपा प्रदेश किसान मोर्चे के अध्यक्ष जोगेंदर पुंडीर एवं किसान मार्चा देहरादून महानगर प्रदीप दुग्गल के नेतृत्व में लैंसडाउन चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों द्वारा मिलकर उड़ाये मजाक से पूरे देश में आक्रोश है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की। युवाओं ने कहा कि संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान राहुल गांधी द्वारा नहीं रखा गया। इस प्रकार की शर्मनाक हरकत राहुल गांधी और उनकी पार्टी के संस्कारों को बताती है। यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भद्दे अंदाज में राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी और उसका वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी वीडियो बनाते हुए हंस रहे थे। सभी युवाओं ने कहा कि इस शर्मनाक कर देने वाली घटना के लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।