उत्तराखंडः उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाने पर भाजपाईयों ने फूंका राहुल गांधी का पुतला…

खबर शेयर करें

Dehradun News: आज भाजपा प्रदेश किसान मोर्चे के अध्यक्ष जोगेंदर पुंडीर एवं किसान मार्चा देहरादून महानगर प्रदीप दुग्गल के नेतृत्व में लैंसडाउन चौक पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्षी सांसदों द्वारा मिलकर उड़ाये मजाक से पूरे देश में आक्रोश है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी भी की। युवाओं ने कहा कि संवैधानिक पद की गरिमा का ध्यान राहुल गांधी द्वारा नहीं रखा गया। इस प्रकार की शर्मनाक हरकत राहुल गांधी और उनकी पार्टी के संस्कारों को बताती है। यह शर्मनाक है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने भद्दे अंदाज में राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी और उसका वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी वीडियो बनाते हुए हंस रहे थे। सभी युवाओं ने कहा कि इस शर्मनाक कर देने वाली घटना के लिए राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।