उत्तराखंडः 5626 राशन कार्डों पर लटकी निरस्तीकरण की तलवार, पढ़िए पुरी खबर…
Uttarakashi News: एक बार फिर राशन कार्ड को लेकर नई खबर अपडेट हुई है। ताजा खबर उत्तरकाशी जिले से आ रही है। जहां 5626 राशन कार्डों पर निरस्तीकरण की तलवार लटक गई है। जिला पूर्ति विभाग ने कार्ड निरस्तीकरण की तैयारी कर ली है। विभाग ने ऐसे राशन कार्ड धारकों को 25 दिसंबर तक का समय दिया है। यदि वे 25 दिसंबर तक अपने कार्ड सत्यापित नहीं कराते हैं तो कार्ड निरस्त किए जाएंगे। अगला पैरा पढ़े…
जिले में अंत्योदय योजना सहित लगभग 74605 राशन कार्ड धारक हैं जिन्हें सत्यापित करने के लिए पूर्ति विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। राशन कार्ड मैनेजमेंट सिस्टम (आरसीएमएस) के माध्यम से सत्यापित होने वाले ये कार्डधारकों से जरूरी जानकारी लेकर सत्यापित किए जा रहे हैं लेकिन अभी भी 5626 राशनकार्ड धारक ऐसे हैं जिन्होंने अपना राशन कार्ड सत्यापित कराने के लिए विभाग को जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है। अगला पैरा पढ़े…
विभाग ऐसे राशन कार्ड धारकों को सत्यापन के लिए कई बार समय दे चुका है। अब विभाग ने ऐसे कार्ड धारकों को सत्यापन का आखिरी अवसर दिया है। यदि वे 25 दिसंबर तक भी अपने कार्ड का सत्यापन नहीं कराते हैं तो उनके कार्ड निरस्त कर दिए जाएंगे।