उत्तराखंड: सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखे पूरी सूची…

खबर शेयर करें

Uttrakhand News: उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा दिनांक 21 मई , 2023 को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक पदनाम रक्षक ( सचिवालय सुरक्षा संवर्ग ) ( पद कोड- 451 / 661 / 31 / 2021 ) की लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई । उक्त लिखित परीक्षा के उपरान्त आयोग द्वारा पद नाम रक्षक ( सचिवालय सुरक्षा संवर्ग ) की प्रथम उत्तर कुंजी जारी रते हुए अभ्यर्थियों से दिनांक 24-05-2023 तक जारी उत्तर कुंजी के सापेक्ष प्रश्नों / उत्तरों के सम्बन्ध में ऑनलाईन आपत्तियाँ प्राप्त की गई । आगे पढ़िए…

उपरोक्तानुसार अभ्यर्थियों से निर्धारित समय तक प्राप्त आपत्तियों का विषय विशेषज्ञों के द्वारा निराकरण करने के उपरान्त अन्तिम उत्तर कुंजी ( Final Answer Key ) के आधार पर आयोग द्वारा लिए गये निर्णय के अनुक्रम में कुल रिक्त ( उर्ध्वाधर / क्षैतिज आरक्षण अनुसार विज्ञापित ) पदों के सापेक्ष 02 गुना अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप – जोख हेतु औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाईट www.sssc.uk.gov.in पर प्रकाशित की जा रही है । पद नाम – रक्षक ( सचिवालय सुरक्षा संवर्ग ) में शारीरिक नाप – जोख हेतु जारी औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि पद नाम रक्षक ( सचिवालय सुरक्षा संवर्ग ) में औपबन्धिक रूप से चयनित अभ्यर्थियों के शारीरिक नाप – जोख हेतु स्थान व समय निर्धारण की सूचना शीघ्र ही आयोग की वैबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।