उत्तराखंड: अब शादी में नहीं बजेगा DJ, इस जिले में जारी हुआ आदेश

अल्मोड़ा: उत्तराखंड में लॉकडॉउन के बाद कई जिलों में सख्त कार्यवाही की जा रही है । वही बारात में अब 50 लोग कर दिए गए है। ऐसे में अल्मोड़ा जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने आदेश जारी किया है।

वर्तमान में कोविड संक्रमण की दर में हो रही वृद्धि को देखते हुए तथा इसको रोकने हेतु अपर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड शासन के पत्र संख्या 70 / USDMA – 792 ( 2020 ) दिनाँक 25 अप्रैल 2021 में दिये गये निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित आदेश निर्गत किये जाते हैं • सामाजिक समारोहो यथा विवाह इत्यादि में अनुमत व्यक्तियों की संख्या 50 से अधिक नहीं होगी । • इन समारोहों हेतु अनुमति सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के माध्यम से लेना अनिवार्य होगा । • समारोह में कोविड सुरक्षा के मानकों का अनुपालन तथा मास्क का प्रयोग आवश्यक होगा । • समारोहों में DJ का प्रयोग प्रतिबन्धित होगा । आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा ।








लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज फॉलो करें
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें