उत्तराखंडः कैप्शन में “क्यूट गर्ल रिएक्शन” लिखकर यूट्यूबर ने डाला ऐसा वीडियो, उठा ले गई पुलिस…

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: यूट्यूबर वीडियो पर पुलिस लगातार नजर बनाये हुए है। मंगलवार को पुलिस ने युवतियों के सामने सुपर बाइक से स्टंट करने वाले एक यूट्यूबर को चिन्हित किया और पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार भी कर लिया। इस मामले में एसपी ट्रैफिक अक्षय प्रह्लाद कोंडे का कहना है कि पुलिस पिछले सप्ताह से रैश ड्राइविंग करने वाले यूट्यूबरों पर नजर रख रही है। आगे पढ़िये…

अभी तक 10 यूट्यूबरों को चिन्हित किया जा चुका है। जिनमें से धनंजय सिंह निवासी कांवली रोड को मंगलवार को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार उसने अपने चैनल पर दो वीडियो अपलोड की थी। इसमें कैप्शन दिए हुए थे क्यूट गर्ल रिएक्शन ऑफ कावासाकी जेड900 और क्यूट गर्ल मार्केट रिएक्शन। इन वीडियो में वह राह चलती लड़कियों के सामने स्टंट बाइकिंग करता नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  Result 2023: UPSC NDA, NA 2 लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित, इस लिंक पर देखें डिटेल…

जैसे ही बाइक लड़कियों के सामने पहुंचती वहां पर तेज एक्सलरेटर देकर उन्हें परेशान कर रहा था। इसके अलावा भी उसने कई और वीडियो भी अपने चैनल पर अपलोड की हैं। जिसके बाद उसके खिलाफ पटेलनगर थाने में आईपीसी और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ट्रैफिक का कहना है कि इन यूट्यूबरों से पुलिस मोटर वाहन अधिनियम के तहत तीन लाख रुपये का जुर्माना भी वसूल सकती है। इसके अलावा उन्हें छह माह के लिए मुचलका पाबंद भी किया जा सकता है।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *