UTTARAKHAND ELECTION RESULT LIVE: बस चंद घंटों का इंतजार, देखिये सबसे तेज आंकड़े WWW.PAHADPRABHAT.COM पर…

UTTARAKHAND ELECTION RESULT LIVE: आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जायेगी। जिसका बाद करीब नौ बजे से रूझान आने लग जायेंगे। ऐसे में तस्वीर साफ हो जायेगी कि उत्तराखंड में किसकी सरकार बन रही है। प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। जबकि आज साफ हो जायेगा कि आप उत्तराखंड में कितना दम दिखाई है। वहीं बसपा और यूकेडी भी जीत के दांवे कर रही है। लेकिन सबसे बड़ा गेम निर्दलीय बिगाड़ सकते है।
दिनभर की ताजा अपडेट के लिए बने रहिये WWW.PAHADPRABHAT.COM पहाड़ प्रभात के साथ। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के सबसे तेज आंकड़े हम आपको दिखायेंगे सिर्फ पर। हर राउंड की जानकारी कौन आगे कौन पीछे रहेगा पूरे दिनभर की ताजा जानकारी के लिए आप जुड़े रहिये हमारे साथ। विधानसभ चुनाव रिजल्ट की ताजा अपडेट के लिए अपने मोबाइल फोन के गूगल में जाकर टाइप करें WWW.PAHADPRABHAT.COM और पाये हर विधानसभा की आंकड़े।
