उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-ओवर टेक के चक्कर में पत्थर से टकराये बाइक सवार, दो युवकों की दर्दनाक मौत…
Bageshwar Accident News: पहाड़ों में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे है। अब एक और हादसा कौसानी-़-बागेश्वर मोटर मार्ग पर कमेड़ी आइटीआइ के समीप हुआ। जहां एक ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइक अनियंत्रित हो गई। हादसे में बाइक चालक और सवार दो युवक सड़क पर गिरे,उनके सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे पढ़िये…
जानकारी के अनुसार आज शाम आरएफसी लेकर गरुड़ की तरफ जा रहा ट्रक संख्या यूके 02, सी-1117 को कमेड़ी के समीप बाइक संख्या यूके 06, ए- 8724 ने ओवरटेक किया। उसी के सामने डंपर खड़ा था। अचानक सामने डंपर को देख बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा और बाइक पत्थर से टकरा गई। हादसे में बाइक में सवार कपकोट तहसील के गोलना, असों गांव निवासी चंदन सिंह शाही पुत्र चंदन सिंह शाही और उसके दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई। आगे पढ़िये…
हादसे के बाद मौके पर लोग एकत्र हो गये। राहगीरांे का कहना था कि बाइक सवार पास लेने के चक्कर में पत्थर से टकरा गया। हादसे की खबर पुलिस तक पहुंची तो पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने बताया कि मृतकों को मोर्चरी में रखा गया है। उनके परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। बताया जा रहा है कि बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके कारण उनके सिर पर चोट आयी और मौके पर ही मौत हो गई।