उत्तराखंडः बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाकर असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक ने मौत को लगाया गले

खबर शेयर करें

Pantnagar News: उत्तराखंड में एक हैरानी कर देने वाली मामला सामने आया है। घटना पंतनगर की है। जहां पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात एक असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब नजारा देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक पिथौरागढ़ का रहने वाला है। इसकी सूचना परिजनों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के ग्राम कांडा निवासी आशीष चौसाली पुत्र खीमा नंद चौसाली उम्र 35 वर्ष एयरपोर्ट पंतनगर में असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल पद पर तैनात थे। एयरपोर्ट परिसर में ही आवास में रहते थे।
बताया जा रहा है कि रविवार रात को आशीष ने अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ खाना खाया। इसके बाद वह अपने कमरे में सोने के लिए चला गया। आज सुबह 9 बजे तक जब वह नहीं उठा तो रिश्तेदार और दोस्त ने उसका दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर आवाज दी और फोन मिलाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया न आने पर दरवाजा तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS हल्द्वानी ने प्रज्ज्वलित की वार्षिक खेल प्रतिभा की लौ

जैसे ही दरवाजा खुला अंदर का नजारा देख सभी हैरान हो गये। आशीष चदर का फंदा बनाकर पंखे से लटका मिला। लेकिन वेश देखकर सब हैरान हो गये। उसने लड़की का रूप धारण किया था और माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाई थी। सूचना पर एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ ही पुलिस भी पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक के पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक की पत्नी आशा पिथौरागढ़ में शिक्षिका है और एक ढाई साल की पुत्री है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।