उत्तराखंडः (गजब)- मर्सिडीज के साथ युवक की फोटो देख युवती हुई फिदा, शादी के बाद युवक निकला मजदूर…

खबर शेयर करें

Roorki News: आये दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो आते है कि किसी और की बाइक के साथ फोटो खींचकर फेसबुक में डाल दी या कार के साथ डाल ली। इसके बाद उसे देख लड़किया प्रपोज कर देती है। कुछ ऐसा ही उत्तराखंड के रूड़की में भी देखने को मिला। जहां
फेसबुक पर अमीर युवती को फंसाने के लिए एक मजदूर ने मर्सिडीज के साथ फोटो डाल दिया। जिसके बाद युवती ने उससे शादी कर ली। जब वह ससुराल पहुंची तो उसे सारे सपने पल भर में छूमंतर हो गये। उसके ससुराल में कच्चा मकान देखा। उसने पति से दिल्ली के शोरूम में शॉपिंग कराने की डिमांड रख दी, लेकिन पति ने मना किया तो हंगामा हो गया। ऐसे में पति पुलिस के पास पहुंचा। फिर एक और मामला सामने आया। पता चला कि युवती दो बार पहले भी शादी कर चुकी है। दोनों ही एक-दूसरे को रुपये के लालच में धोखा देने में लगे थे। आइये जानते है पूरी खबर…

ससुराल आई तो देखा कच्चा मकान

रूड़की के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी युवक मजदूरी करता है। अमीर युवती से शादी की चाह ने उसका ही सुख चेन छीन लिया। फेसबुक पर मर्सिडीज के साथ मजदूर का फोटो देख करीब एक साल पहले दिल्ली की युवती और उसके बीच प्यार की खिचड़ी पकने लगी। करीब एक साल तक प्यार चला। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में शादी कर ली। दोनों वही किराये के मकान में रहने लगे। इधर रमजान में युवक अपने गांव रामपुर आ गया। तभी उसके पीछे-पीछे पत्नी भी ससुराल आ गई। ससुराल में घर की हालत देख उसके होश उड़ गये। तब उसे पता चला कि पति मजदूर है। जिसके बाद युवती ने हंगामा कर दिया। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः मौसम विभाग का अलर्ट, आज इन जिलों में बारिश की संभावना…

कई बार जा चुकी है सऊदी अरब

इस पूरी घटना के बाद पत्नी बोली शॅापिंग करूंगी। तो युवक उसे रुड़की के एक शोरूम में ले गया, लेकिन पत्नी दिल्ली में शाॅपिंग के नाम पर अड़ गई। लेकिन पति ने इंकार कर दिया तो फिर हंगामा हो गया। ऐसे में पति परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा। जब पुलिस ने युवती से बात की तो वह फर्राटेदार इंग्लिश बोलने लगी। युवती कई बार विदेश जा चुकी है। युवक ने उसे धोखा देकर शादी की है। उसने कार्रवाई की मांग की। अब आगे जो हुआ उसे जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई कि युवती के साथ धोखा हुआ है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- रिश्वत लेते ग्राम प्रधान गिरफ्तार, घर के लिए लोन दिलाने को मांगे थे 20 हजार…

युवती की निकला तीसरी शादी अब युवक ने सिर पकड़ा

इधर पुलिस जांच में पता चला कि युवती का पूरा पासपोर्ट भरा हुआ है। वह एक नहीं कई बार सऊदी अरब जा चुकी है। ऐसे में पुलिस सर्तक हो गई। जब गहनता से जांच की तो पता चला कि युवती पहले भी दो बार शादी कर चुकी है। उसने युवक के साथ अब तीसरी शादी की है। पुलिस की जांच में साफ हो गया कि दोनों ने रुपयों के लालच में एक दूसरे को धोखा देकर शादी की थी। अब युवक को पता चला कि उसने नहींे बल्कि युवती ने उसे धोखा दिया है। पुलिस का कहना है कि दोनों ही एक दूसरे को धोखा दे रहे थे।

Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *