रामगढ़: बाल विकास परिजयोजना रामगढ़ में किया वृक्षारोपण

Ramgadh News : एक पेड़ माँ के नाम थीम पर बाल विकास परिजयोजना रामगढ़ क्षेत्र के मौनाप्यूड़ा में फलदार पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान एवं लाभार्थियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण को साफ और सुरक्षित रखने का संकल्प लिया।