उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- पहाड़ में महिला को अश्लील कॉल और मैसेज भेज रहा था युवक, डीडीहाट से दबोचा

खबर शेयर करें

Pithoragadh News:कोतवाली डीडीहाट क्षेत्र निवासी एक महिला द्वारा थाना डीडीहाट में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को अश्लील कॉल और संदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला ने आरोप लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति लगातार उन्हें मोबाइल कॉल और आपत्तिजनक संदेश भेजकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- गौरीकुंड में हेलिकॉप्टर क्रैश, 23 महीने के बच्चे समेत 7 की दर्दनाक मौत

महिला की शिकायत पर डीडीहाट पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए आरोपी के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 78 बीएनएस एवं सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67(ए) के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी संजीव कुमार को सौंपी गई।

Ad

जांच के दौरान सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की पहचान हरीश सिंह नेगी पुत्र स्व. गोपाल सिंह, निवासी पटवारी मोड़ के पास, डीडीहाट (मूल निवासी ग्राम गागरीगोल, बैजनाथ, बागेश्वर) के रूप में हुई। आरोपी को डीडीहाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: एक दिन के DM और SP बनेंगे 10वीं-12वीं के टॉपर्स, पूरी खबरें के लिए क्लिक करें

जांच में यह तथ्य सामने आया कि आरोपी ने स्थानीय एक मोबाइल दुकान से अन्य व्यक्तियों की पहचान (ID) का दुरुपयोग कर फर्जी सिम कार्ड हासिल किए थे। इन सिम कार्ड्स के जरिए वह महिलाओं और युवतियों को अश्लील कॉल और संदेश भेजता था। फिलहाल, उक्त दुकान संचालक की भूमिका की भी जांच की जा रही है और उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।