अच्छी खबरः ग्राहकों को नये साल का तोहफा, इतने रूपये सस्ता हुआ आपका गैस सिलेंडर…

खबर शेयर करें

Good News: सरकारी तेल-गैस कंपनियों ने लोगों को नए साल के पहले दिन बढ़िया तोहफा दे दिया है. सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में आज कटौती करने की जानकारी दी. इस तरह महीने भर में एलपीजी सिलेंडर के दाम दूसरी बार कम हुए हैं.

सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (IOC), भारत पेट्रोलियम (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) ने यह कटौती 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में की है. हालांकि इस बार एलपीजी सिलेंडर के दाम में की गई कटौती बेहद मामूली है. विभिन्न शहरों में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम आज से एक-डेढ़ रुपये कम हुए हैं, जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः आवारा पशुओं को पकड़ने में लापरवाही बरत रहा नगर निगमः भूपेश बिष्ट

इस कटौती के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,755.50 रुपये हो गए हैं. इससे पहले यह 1,757 रुपये में मिल रहा था. इस तरह दिल्ली में भाव में डेढ़ रुपये की कमी आई है. सबसे ज्यादा 4.50 रुपये की कटौती चेन्नई में हुई है, जहां अब 19 किलो वाला सिलेंडर 1,924.50 रुपये में मिलेगा. मुंबई में भाव 1.50 रुपये कम होकर 1,708.50 रुपये हो गया है. वहीं कोलकाता में भाव में 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और ताजा भाव 1,869 रुपये हो गया है.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।