Tech News: 23 जनवरी को होगा लॉन्च OnePlus 12R स्मार्टफोन, इन खास फिचरों से हैं लैस……
OnePlus 12R: 2024 न्यू ईयर बेहद खास होने वाला है, क्योंकि दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी OnePlus दो नए फोन लॉन्च करेगी. 23 जनवरी को भारतीय मार्केट में OnePlus 12 और OnePlus 12R को लॉन्च किया जाएगा. सोशल मीडिया पर कंपनी ने कंफर्म किया कि वो 23 जनवरी के दिन OnePlus 12R को भी लॉन्च करेगी. ये दोनों फोन हैंडेसट निर्माता की फ्लैगशिप OnePlus 12 सीरीज के तहत एंट्री मारेंगे. अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कलर्स का भी खुलासा कर दिया गया है. आइए वनप्लस के नए फोन के संभावित फीचर्स देखते हैं.
OnePlus 12R को आयरन ग्रे और कूल ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा. वनप्लस ने ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट से OnePlus 12R का टीजर शेयर किया है. इसे देखकर पता चलता है कि नए स्मार्टफोन के लेफ्ट साइड पर अलर्ट स्लाइडर दिया जाएगा. माना जा रहा है कि गेम खेलने के दौरान अलर्ट स्लाइडर की ये पोजिशन यूजर्स को बढ़िया गेमिंग एक्सपीरियंस देगी.
वनप्लस 12आर को 6.78 इंच कर्व्ड-एज OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन मिलने की उम्मीद है. अपकमिंग स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट की सपोर्ट दी जा सकती है. वहीं, 16GB रैम और 256GB स्टोरेज ऑप्शन मिलने की संभावना है-
Refreshingly blue.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) December 27, 2023
Say hello to the #OnePlus12R
वनप्लस इस फोन को एंड्रॉयड 14 बेस्ड OxygenOS 14 के साथ मार्केट में उतार सकता है. कैमरा फीचर्स की बात करें तोअकपमिंग स्मार्टफोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मेन कैमरा, 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है. ट्रिपल रियर कैमरा के अलावा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा इस्तेमाल किया जा सकता है.
वनप्लस की नई स्मार्टफोन सीरीज 23 जनवरी को लॉन्च होगी. कंपनी ने अभी तक कीमत को लेकर ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus 12R की संभावित कीमत 40 हजार रुपये से 42 हजार रुपये के बीच हो सकती है. लॉन्च के दौरान ही कंपनी आधिकारिक कीमतों की ऐलान करेगी.