NEET UG 2025: ऑनलाइन नहीं होगी नीट यूजी परीक्षा, पढ़िए नया अपडेट

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 परीक्षा के आयोजन के बारे में अहम जानकारी दी है. NTA के अनुसार, NEET UG 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा पारंपरिक पेन और पेपर मोड में होगी, यानी OMR आधारित परीक्षा होगी. पहले शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह सुझाव दिया था कि NEET UG को कंप्यूटर आधारित (CBT) परीक्षा में बदला जा सकता है, लेकिन अब NTA ने इसे वापस से पेन-पेपर मोड में ही करने का निर्णय लिया है.
यह निर्णय नेशनल मेडिकल कमिशन (NMC) द्वारा लिया गया है. NMC ने इस परीक्षा के आयोजन से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया. पिछले कुछ समय से यह चर्चा हो रही थी कि NEET परीक्षा के स्वरूप को बदलने की जरूरत है, खासकर परीक्षा लीक की घटनाओं के बाद. हालांकि, इस बार NEET UG 2025 में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और यह परीक्षा उसी पारंपरिक पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी जैसा कि पहले होता आया है.
NEET UG 2025 की परीक्षा की तारीख के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन पिछले वर्षों के ट्रेंड को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा मई के पहले हफ्ते में आयोजित की जा सकती है. NEET UG की आवेदन प्रक्रिया आमतौर पर परीक्षा से दो से तीन महीने पहले शुरू होती है, और इस बार भी उम्मीदवारों को अपनी APAAR ID और आधार आधारित प्रमाणन का इस्तेमाल करना होगा. यह उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया में मदद करेगा और डेटा की सटीकता सुनिश्चित करेगा.
NEET UG 2025 परीक्षा का परिणाम मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. यह परीक्षा न केवल MBBS, बल्कि डेंटल, आयुर्वेद, यूनानी, और सिद्धा जैसी अन्य मेडिकल डिग्रियों के लिए भी महत्वपूर्ण है. भारत भर में MBBS की लगभग 56,000 सरकारी और 52,000 प्राइवेट सीटों के लिए NEET UG परीक्षा का परिणाम निर्णायक भूमिका निभाता है. NEET UG के परिणामों के आधार पर, उम्मीदवारों को देश के प्रमुख मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ी सफलता होती है.