Jobs 2024: भेल में निकली बंपर पदों पर भर्तियां, 10वीं पास के लिए बेहतरीन मौका

खबर शेयर करें

BHEL Jobs 2024: यदि आप नौकरी ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) की तरफ से कई पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट hwr.bhel.com पर जाकर तुरंत आवेदन कर लें. भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट बेहद करीब आ गई है. अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इस अभियान के लिए आवेदन करने कि आखिरी तारीख 14 जून है.

भर्ती अभियान के जरिए कुल 170 पद भरे जाएंगे. जिनमें इंजीनियरिंग, निर्माण, सर्विसिंग, विनिर्माण, डिज़ाइन आदि फील्ड से जुड़े पद शामिल हैं. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड में निकली भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर बोर्ड से क्लास 10वीं पास होने के साथ-साथ NCVT संस्थान की तरफ से मान्यता प्राप्त आईटीआई कोर्स पूरा किया हुआ होना जरूरी है.

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: दीवाली पर महंगाई का बम, महंगा हुआ LPG सिलेंडर

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन

इस भर्ती के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक

आवेदन करने वाले सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 27 साल तय की गई है. अभियान के लिए आवेदन करने वाले ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 18 साल से लेकर 30 साल के मध्य होनी चाहिए. रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों की उम्र 18 वर्ष से लेकर 32 वर्ष के बीच रखी गई है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL), हरिद्वार में ट्रेड अप्रेंटिस ट्रेनिंग के लिए लिखित परीक्षा होगी. उम्मीदवारों का मूल्यांकन उनके रिजल्ट और प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- देवलचौड निवासी युवक की हत्या, 28 तारीख से था लापता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।