JOB NEWS: TGT, PGT समेत 500 से अधिक पदों पर नौकरियां, ऐसे करें आवेदन…

DSSSB JOB: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने टीजीटी, पीजीटी सहित कई पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. डीएसएसएसबी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, टीजीटी और पीजीटी के अलावा मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर, असिस्टेंट स्टोर कीपर, अटेंडेंट, अकाउंटेंट, टेलर मास्टर, पब्लिकेशन असिस्टेंट पदों पर भर्ती होगी. दिल्ली सरकार में 500 से अधिक सरकारी नौकरियां हैं.

डीएसएसएसबी भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
मैनेजर (अकाउंट्स)- 2 पद
डिप्टी मैनेजर (अकाउंट्स)- 18 पद
जूनियर लेबर वेलफेयर इंस्पेक्टर- 7 पद
असिस्टेंट स्टोर कीपर- 5 पद
स्टोर अटेंडेंट- 6 पद
अकाउंटेंट- 1 पद
टेल मास्टर- 1 पद
पब्लिकेशन असिस्टेंट- 1 पद
टीजीटी (स्पेशल एजुकेशन)- 364 पद
पीजीटी म्युजिक (पुरुष)- 1 पद
पीजीटी फाइन आर्ट्स (पुरुष)- 1 पद
पीजीटी उर्दू (पुरुष)- 3 पद
पीजीटी उर्दू (महिला)- 3 पद
पीजीटी हॉर्टिकल्चर- 2 पद
पीजीटी साइकोलॉजी-2 पद
पीजीटी कंप्यूटर साइंस (पुरुष)- 7 पद
पीजीटी कंप्यूर साइंस (महिला)- 19 पद
पीजीटी पंजाबी (महिला)- 2 पद
पीजीटी संस्कृत (महिला)- 21 पद
पीजीटी इंग्लिश (पुरुष)- 13 पद
पीजीटी इंग्लिश (महिला)- 14 पद
पीजीटी ईवीजीसी (पुरुष)- 19 पद
पीजीटी ईवीजीसी (महिला)-35 पद
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 28 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 27 अगस्त 2022
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का सेलेक्शन टियर-1, टियर-2 परीक्षा और स्किल टेस्ट के माध्यम से होगा.
डीएसएसएसबी भर्ती 2022 नोटिफिकेशन
डीएसएसएसबी भर्ती 2022 के लिए आवेदन 28 जुलाई से 27 अगस्त 2022 तक होगा. डीएसएसएसबी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करना होगा. आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा तिथि की घोषणा डीएसएसएसबी द्वारा बाद में की जाएगी.



