Job 2024: SEBI में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 30 जून तक आवेदन का मौका

खबर शेयर करें

SEBI Recruitment 2024: मोटी सैलरी वाली ऑफिसर रैंक की नौकरी की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में ग्रेड ए ऑफिसर असिस्टेंट मैनेजर के 97 खाली पदों पर नौकरी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 को शुरू हुई है और लास्ट डेट 30 जून 2024 है. आइये आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, आवदेन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ाः सोमेश्वर से लापता किशोरी 14वें दिन लखनऊ में मिली, आरोपी गिरफ्तार

जनरल पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में बी.टेक/एलएलबी/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं राजभाषा पद के लिए हिंदी या अंग्रेजी में पीजी की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न स्ट्रीम में अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। ऐसे में इस बारे में उम्मीदवार पूरी डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें- SEBI Assistant Manager Recruitment 2024 Official Notification PDF। सेबी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर किया जाएगा। यानी अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 01 अप्रैल 1994 के बाद की नहीं होना चाहिए। हालांकि उम्र में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।

Ad

पदों का ब्योरा

  • जनरल- 62 पद
  • लॉ – 05 पद
  • आईटी – 24 पद
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 02 पद
  • रिसर्च – 02 पद
  • राजभाषा – 02 पद
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः अब पेयजल को चुकाना होगा महंगा बिल, 1 अप्रैल से तैयारी शुरू

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल तय की गई है. इससे ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाएगी.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।