Job 2024: SEBI में ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 30 जून तक आवेदन का मौका
SEBI Recruitment 2024: मोटी सैलरी वाली ऑफिसर रैंक की नौकरी की तलाश करने वालों के लिए बेहतरीन मौका है. सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) में ग्रेड ए ऑफिसर असिस्टेंट मैनेजर के 97 खाली पदों पर नौकरी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल ibpsonline.ibps.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 11 को शुरू हुई है और लास्ट डेट 30 जून 2024 है. आइये आवेदन करने से पहले शैक्षणिक योग्यता, पदों के ब्योरा, आवेदन शुल्क, उम्र सीमा, आवदेन प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
जनरल पद के लिए किसी भी स्ट्रीम में बी.टेक/एलएलबी/सीए/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं राजभाषा पद के लिए हिंदी या अंग्रेजी में पीजी की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों पर आवेदन करने के लिए विभिन्न स्ट्रीम में अलग-अलग शैक्षिक योग्यता मांगी गई है। ऐसे में इस बारे में उम्मीदवार पूरी डिटेल्स आधिकारिक नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें- SEBI Assistant Manager Recruitment 2024 Official Notification PDF। सेबी की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च 2024 के आधार पर किया जाएगा। यानी अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 01 अप्रैल 1994 के बाद की नहीं होना चाहिए। हालांकि उम्र में आरक्षित वर्गों के लिए छूट का प्रावधान भी किया गया है।
पदों का ब्योरा
- जनरल- 62 पद
- लॉ – 05 पद
- आईटी – 24 पद
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग – 02 पद
- रिसर्च – 02 पद
- राजभाषा – 02 पद
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 30 साल तय की गई है. इससे ज्यादा होने की स्थिति में आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. वहीं सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में विशेष छूट दी जाएगी.