India vs New Zealand: भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कहर…

खबर शेयर करें

India vs New Zealand, 2nd ODI Cricket Match: टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड (New Zealand) को 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरे वनडे मैच में 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने घर में लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम किया। साल 2019 के बाद से टीम कोई होम सीरीज नहीं हारी है। तब ऑस्ट्रेलिया ने 3-2 से हराया था। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गए मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 108 रन पर समेट दिया। टीम इंडिया ने 109 के टारगेट को 20.1 ओवर में हासिल कर लिया। दोनों टीमों की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है । भारतीय गेंदबाज मैच में काफी भारी नजर आए और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया । न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रनों के स्कोर पर ही ढेर हो गई । टीम इंडिया की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए, वहीं हार्दिक पांड्या और वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 2-2 विकेट अपने नाम किए । मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव भी 1-1 विकेट झटकने में कामयाब रहे। इस टारगेट को टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर ही हासिल कर लिया ।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *