IND U19: 13 वर्षीय वैभव के तूफान में उड़ी श्रीलंका, एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत़़

IND U19 vs SL U19: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए।
- पहला झटका: 91 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब आयुष म्हात्रे 28 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए।
- दूसरा विकेट: 14वें ओवर में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए। उनकी पारी में चौके और छक्कों की भरमार रही।
- तीसरा झटका: 17वें ओवर में आंद्रे सिद्धार्थ 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान और केपी कार्तिकेय ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। कप्तान मोहम्मद अमान 25 रन बनाकर नाबाद रहे। केपी कार्तिकेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने केवल 21.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दमदार जीत के साथ टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 8 दिसंबर को उसका सामना बांग्लादेश से होगा। भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को उनकी विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनका प्रदर्शन टीम के लिए जीत की नींव साबित हुआ।
