IND U19: 13 वर्षीय वैभव के तूफान में उड़ी श्रीलंका, एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत़़

खबर शेयर करें

IND U19 vs SL U19: भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के दूसरे सेमीफाइनल में लक्ष्य का पीछा करते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। ओपनर आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक अंदाज में रन बनाए।

  • पहला झटका: 91 के स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा, जब आयुष म्हात्रे 28 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए।
  • दूसरा विकेट: 14वें ओवर में टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा। तूफानी बल्लेबाजी करते हुए वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों पर 67 रन ठोक दिए। उनकी पारी में चौके और छक्कों की भरमार रही।
  • तीसरा झटका: 17वें ओवर में आंद्रे सिद्धार्थ 22 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: मैदान में लगेगा घाम, इन पहाड़ी जिलों में आज बरसेगी बारिश

इसके बाद कप्तान मोहम्मद अमान और केपी कार्तिकेय ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। कप्तान मोहम्मद अमान 25 रन बनाकर नाबाद रहे। केपी कार्तिकेय ने 11 रन की नाबाद पारी खेली। भारतीय टीम ने केवल 21.4 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दमदार जीत के साथ टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां 8 दिसंबर को उसका सामना बांग्लादेश से होगा। भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को उनकी विस्फोटक पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उनका प्रदर्शन टीम के लिए जीत की नींव साबित हुआ।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।