हल्द्वानी-DREAM-11 में टीम बनाकर ज्योलीकोट का हरीश बना लखपति, लगातार दो मैच जीत कर दिया हैरान
हल्द्वानी- ड्रीम 11 (Dream-11) गेम आज युवाओं की पहली पसंद बन चुका है। पिछले साल आईपीएल में लोगों ने करोड़ों रूपये जीतकर खूब वाहवाही लूटी। जिसमें उत्तराखंड के कई युवा शामिल थे। अब एक बार फिर नैनीताल जिले के ज्योलीकोट निवासी युवक ने ड्रीम 11 (Dream-11) में बाजी मारी है। जिसके बाद उसने लाखों रूपये जीत लिये।
ज्योलीकोट निवासी हरीश कुमार पुत्र स्व. भीमराम ने 20 मार्च को ड्रीम 11 (Dream-11) मेंं अपनी टीम बनाई। यह मैच था श्रीलंका लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच था। यह सेमीफाइनल मुकाबला था जिसमें हरीश ने 375 रूपये लगाये थे। मैच खत्म होने के बाद हरीश के 767 अंकों के साथ 1063 लोगों में पहले स्थान पर आये। रैंक देखते ही हरीश खुशी के मारे उछल पड़ा। उसने पहले स्थान पर रहकर एक लाख रूपये जीत लिये। इसके बाद 5 अप्रैल को फुजेरा और शाहजांह की टीमों के बीच खेले गये फाइनल मुकाबले में उसने 999 की रकम लगाई जिसमें भी हरीश ने बाजी मार ली। हरीश को इस मैच में 640 अंक मिले जो 1283 लोगों में पहले स्थान पर रहे जिसमें उन्होंने 1.50 लाख रूपये जीत लिये। हरीश की जीत से परिवार में खुशी का माहौल है। हरीश दिव्यांग है ऐसे में यह ईनामी रााशि ने उसे नई उम्मीद जगाई है।