हल्द्वानीः भूमिया देव मंदिर में सत्यनारायण कथा का आयोजन, कथा सुनने उमड़े भक्त..

Haldwani News: आज चौधरी काॅलोनी में स्थित भूमिया देव मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर परिसर में सत्यनारायण कथा पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए। कथावाचक महंत श्याम सुंदर शास्त्री के प्रवचनों से माहौल भक्तिमय हो गया। आगे पढ़िये…

इससे पहले मुख्य अतिथि पूर्व राज्यदर्जा मंत्री ललित जोशी, समाजसेवी विपिन गुप्ता, कांग्रेस नेता ह्दयेश कुमार और यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद कथा सुनने लोग आते रहे। धीरे-धीरे कथा सुनने वालों की भीड़ उमड़ गई। आगे पढ़िये…


मंदिर समिति के सचिन राठौर ने बताया कि उनके यहां समय-समय पर धार्मिक आयोजन किये जाते है। आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजन किये जायेंगे। इस मौके पर दिनेश अग्रवाल, दीपू, सचिन राठौर, कैलाश कोहली, अविनाश गुप्ता, मंयक गोस्वामी समेत कई युवा मौजूद रहे।