हल्द्वानी: आप ने किया प्रदर्शन, पेपर लीक करने वालो पर सख्त कार्यवाई की मांग…
Haldwani News:लोक सेवा आयोग द्वारा 8 जनवरी को आयोजित पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने और उत्तराखंड की सरकार नौकरियों की भर्ती परीक्षा में पेपर लीक पर रोक नहीं लगा पाने की इस असफलता के खिलाफ, बुद्ध पार्क तिकोनिया हल्द्वानी में प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए धामी सरकार का पुतला दहन किया
भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की मांग की है। उत्तराखंड सरकार को इस पर सख्त से सख्त कदम उठाने की चाहिए और अगर जल्द दोषियों पर कार्यवाही नही की गई तो आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ धरना प्रदर्शन कर सड़कों पर उतरने को बध्य होगी।
पुतला दहन मे हल्द्वानी प्रभारी समित टिक्कू, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मंजू तिवारी, देवेंद्र कुमार, हेमंत कुमार, सूरज कुमार, संजय कश्यप, माया दुबे, विद्या देवी, सुनीता आर्या, शांति देवी, गीता आर्या, मोहिनी देवी, योगेश कुमार, अमरजीत, हिमांशु कश्यप आदि मौजूद रहे।