हल्द्वानीः वीडियो हुआ वायरल, नगर आयुक्त IAS विशाल मिश्रा बोले, झाड़ू लाओं मैं लगाऊंगा झाडू…

hALDWANI NEWS: हल्द्वानी के नगर आयुक्त IAS विशाल मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विशाल मिश्रा अतिक्रमण को लेकर एक व्यापारी को समझा रहे हैं कि उनके द्वारा नाली बंद कर दी गई है और उसे खोल दें.. लेकिन व्यापारी किंतु परंतु करते हुए अलग-अलग तर्क दे रहा है। ऐसे में IAS विशाल मिश्रा को व्यापारी को समझाने के लिए बोलना पड़ा कि वह यहां झाड़ू लगाकर सफाई करना चाहते हैं.. आखिर यहां की नाली कैसे साफ होगी? व्यापारी फिर से तर्क कुतर्क करता है जिस पर नगर आयुक्त कह रहे हैं कि वह नगर आयुक्त हैं झाड़ू लगाना उनका काम है लाओ झाड़ू में खुद लगाकर देखना चाहता हूं कि यह नाली कैसे साफ होगी? नीचे देखिए पूरा वीडियो…







