हल्द्वानी: शहर में केंद्रीय मंत्री व सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट का हुआ भव्य स्वागत

खबर शेयर करें

Haldwani News: नैनीताल लोकसभा से पुनः सांसद प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार हल्द्वानी पहुंचे केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का भव्य स्वागत हुआ। भाजयुमो द्वारा भव्य बाइक रैली के साथ ही भट्ट के स्वागत में रोड शो निकाला गया जिसमें विभिन्न स्थानों पर पार्टी का कार्यकर्ताओं और लोगों ने फूलमालाओं और पुष्पवर्षा से स्वागत किया ।

लोकसभा से सांसद प्रत्याशी बनाए जाने के बाद संसदीय क्षेत्र में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भट्ट का जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम हुआ। सबसे पहले भट्ट दबका पुल के पास पहुंचे। जहां काफिले का कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया इसके बाद बैलपड़ाव , कालाढूंगी, आम्रपाली कॉलेज के पास गुरुद्वारे में और लामाचौड चौराहे सहित विंटेज टेरिस रेस्टोरेंट लालचौड़ के पास पार्टी पदाधिकारी ने भव्य स्वागत किया। भट्ट हल्द्वानी ब्लॉक लक्ष्मी गार्डन बैंकट हॉल के पास पहुंचे जहां पर उनका ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद हल्द्वानी शहर में कुसुमखेड़ा और मुखानी से भट्ट का रोड शो के साथ भव्य स्वागत हुआ। युवा मोर्चा द्वारा निकाली गई।।बाइक रैली के साथ भट्ट का रोड शो शहीद चंद्रशेखर मिश्रा पार्क नैनीताल रोड जजी तक पहुंचा। जहां पर
अजय भट्ट ने कार्यकर्ताओं वह देवतुल्य जनता का आभार जताया और कहा कि विगत 5 वर्षों में उनके द्वारा जनता के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को सदन के माध्यम से उठाकर भी समाधान किया गया हैं। इसके साथ ही कई योजनाओं को धरातल में उतारने का काम हुआ। आगे भी जनता के प्रेम व स्नेह से इसी तरह दिन-रात जन सेवा में जुटे रहेंगे । उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पार्टी पदाधिकारी व स्थानीय जनता द्वारा किए गए स्वागत पर आभार जताते हुए कहा कि वह निरंतर क्षेत्र की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। हर कार्यकर्ता के कामों को सहज और जनता के कामों के प्रति समर्पित भाव से लगातार पूर्ण करने के प्रयास करूंगा।

Ad

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विधायक बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल,कुमाऊं प्रभारी चंदन बिष्ट दर्जा राज्य मंत्री सुरेश भट्ट, अल्पसंख्यक आयोग के मजहर नईम नवाब, पूर्व प्रदेश मंडी अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट जिला महामंत्री नवीन भट्ट व रंजन बर्गली, प्रताप सिंह तापी ,प्रताप बौरा, लाखन निगल्टिया, भुवन भट्ट, प्रतिभा जोशी, हरिमोहन अरोड़ा, विनीत अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष सुरेश गौड़,धीरज पाण्डे, विक्रम जंतवाल, जोंगा मैहरा, सचिन साह, महिला मोर्चा प्रदेश प्रवक्ता कल्पना बौरा, अल्का जीना, भावना भट्ट, सुमन करगेती, चंदन बिष्ट, दीपक सनवाल आदि मौजूद रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।