हल्द्वानी: अंकिता व प्रिया को न्याय दिलाने की मांग पर व्यापारियों का हल्दूचौड़ बंद

खबर शेयर करें

halduchour News: प्रदेश में अंकिता हत्याकांड व खड़कपुर की बेटी प्रिया आर्य को न्याय दिलाने को लेकर विभिन्न संगठनों के द्वारा आहवान पर प्रदेश बंद पर हल्दुचौड देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट व युवा समाजसेवी पीयूष जोशी के नेतृत्व में युवाओं ने हल्दुचौड बाजार बन्द किया।

सुबह लगभग 9 बजे तक सभी दुकाने लगभग खुलने लगी थी, लेकिन बंद का आह्वान के बीच छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, समाजसेवी द्वारा संयुक्त रूप से हर दुकान में जा जाकर निवेदन किया कि अपनी खड़कपुर की बेटी प्रिया आर्य व अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपनी दुकानें बंद रखें ।

यह भी पढ़ें 👉  शाबास भुलाः आईपीएल में छा गया रामनगर का सोमांश, कैप्टेन और ब्रांड खिलाड़ियों के कर रहा इंटरव्यू

इस दौरान दुकाने खोल सहयोग ना करने वाले लोगों को पुष्प देकर सम्मानित भी किया। हल्दुचौड केवल आवश्यक सेवाओं में मेडिकल,फल की दुकानें यथावत खुली रही,इनमे से भी कई लोग स्वयं भी बंद करने के लिए तैयार थे।
इसके बाद सभी लोगों ने हल्दुचौड पंचायत घर पहुंच प्रिया आर्या व अंकिता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया ।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: सदानंद दाते बने NIA के नए DG, पढ़िए IPS के डीजी बनने का सफर

पियूष जोशी ने कहा कि युवाओं व महिलाओं के साथ हो रहे छलावे हो रहे है। चाहे भर्ती घोटाले हो या ये बढ़ते महिला हत्याकांड इनका न्याय गोल्ज्यू देवता के दरबार मे होगा। जल्द गोल्ज्यू न्याय यात्रा का आयोजन हलद्वानी से घोड़ाखाल पैदल जा किया जाएगा, युवा न्याय की घात गोल्ज्यू दरबार मे जल्द डालेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  Big News: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, उत्तराखंड में मोदी, शाह और हेमा मालिनी समेत 40 नाम

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट,युवासमजसेवी पीयूष जोशी, भास्कर सुयाल,गब्बू भट्ट ,सुराज सेवादल जिलाध्यक्ष राजेन्द्र अधिकारी,विक्की पोखरिया,राजेश सुयाल,योगेश दुमका,छात्रनेता कमल रौतेला,नवीन पलड़िया,भावेश दुमका, प्रधान मीणा भट्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य भास्कर भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोचन पाठक, छात्रसंघ कोषाध्यक्ष मुकेश जोशी,छात्र नेता राजा धामी,छात्रनेता नवीन बिष्ट,छात्र नेता खजान आर्य,बब्बू दुमका,कपिल राणा,कुणाल जोशी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

You cannot copy content of this page