हल्द्वानी: युवक से बाइक और मोबाईल लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, ऐसे दिया घटना को अंजाम…
Haldwani News: पुलिस ने आज तीन बाइक चोरों और मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसका खुलासा आज भूपेंद्र सिंह धोनी ने किया उन्होंने बताया कि गौरव पाण्डे पुत्र स्व नवीन चन्द्र पाण्डे निवासी बद्रीपुरा तल्लागोरखपुर हल्द्वानी ने कोतवाली में तहरीर दी गई कि तीन व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ मारपीट गाली गलौज मोटर साईकिल जावा 45 न0 UK04AH4968 व मोबाईल VIVO Y 35 छीन लिया है। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आगे पढ़िए…
एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देश के बाद एक पुलिस टीम का गठन किया गया जो आरोपियों की तलाश में जुट गई। शहर के सीसीटीवी खंगाले गए जिसमें पुलिस को एफटीआई गेट के करीब गांधी स्कूल के पास से एक आरोपी विराट कपकोटी पुत्र जीवन सिंह कपकोटी निवासी तीनपानी बरेली रोड हल्द्वानी, आराध्य रावत पुत्र स्व राजेन्द्र सिहं निवासी गली न0 2 आदर्श नगर मुखानी और अभय ढैला पुत्र शिव राज सिंह निवासी न्यू आईटीआई रामपुर रोड हल्द्वानी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गये मोबाइल व बाइक बरामद कर किया गया।आगे पढ़िए…
पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि अराध्य रावत का मोबाईल फोन 09 मार्च को घर से चोरी होने और आरोपी पर मोबाईल फोन चोरी करने का शक था। ऐसे में उन्होंने योजना बनाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी मोटर साईकिल व मोबाइल लूटा गया एवं मारपीट के दौरान मोबाईल फोन से वीडियो बनाई गयी। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।