हल्द्वानी: हाईकोर्ट शिफ्टिंग पर हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन ने दिया ये सुझाव

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन हल्द्वानी की कार्यकारिणी की बैठक वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश अग्रवाल के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में अधिवक्ताओं के द्वारा हाईकोर्ट नैनीताल को शिफ्ट किए जाने की चर्चाओं पर अपने विचार व्यक्त किये गये। अधिवक्ताओं ने इस संबंध में उत्तराखंड हाई कोर्ट को नैनीताल जिले में रखने का सुझाव दिया है। क्योंकि राजधानी गढ़वाल में तथा हाईकोर्ट कुमाऊं में रहने से समानता का भाव रहेगा।

नैनीताल से हाईकोर्ट अगर स्थानांतरित ही करना है तो उसे नैनीताल जिले में ही कहीं अन्य स्थान में बनाया जाये। इस बैठक में हल्द्वानी टैक्स बार एसोसिएशन हल्द्वानी के अध्यक्ष संजय पांडे, उपाध्यक्ष दिनेश चंदोला, सचिव अक्षय अग्रवाल ,उपसचिव महेन्द्र सिंह बिष्ट तथा वरिष्ठ अधिवक्ता मुकेश अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सुमित गुप्ता, चिन्मय अग्रवाल सतीश बलूटिया एवं काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।