हल्द्वानी: राज्य मंत्री से ठेकदारों ने की मुलाकात, की ये मांग…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज ठेकेदार द्वारा दिनेश आर्य राज्य मंत्री उपाध्यक्ष, उत्तराखंड राज्य स्तरीय पेयजल अनुश्रवण परिषद जी को एक ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें समस्त ठेकेदारों ने वर्तमान में पेयजल निगम शाखा अमृत हल्द्वानी में निकाली गई निविदा के विषय में वार्ता की ।
ठेकेदारों ने राज्य मंत्री को अपनी समस्या से अवगत कराया कि विभाग ने कार्य करने के लिए जो निविदा निकाली गई है। वह बड़ी है। अगर यह निविदा छोटी- छोटी कर दी जाए तो उसमें सभी ठेकेदार अपने अनुभव की दृष्टि से कार्य करने में समर्थ होंगे। जिससे समस्त ठेकेदारों को अपने अनुभव के अनुसार अपनी आजीविका चलाने के लिए कुछ कार्य मिल जाएगा। राज्य मंत्री ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर इस समस्या का शीघ्र समाधान निकालेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।