हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- गुलाब घाटी के पास खाई में समाई पिकअप, लिफ्ट लेकर बैठे युवक की मौत…

खबर शेयर करें

Haldwani News: काठगोदाम थाना क्षेत्र के गुलाबघाटी के पास पिक अप वाहन के खाई में गिरने से पिकअप सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने एक घंटे के कड़ी रेस्क्यू के बाद घायल और मृतकों खाई से बाहर निकाला। आगे पढ़िए…

जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब 3:00 नैनीताल से हल्द्वानी आ रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गुलाब घाटी के पास पहाड़ से खाई में गिर गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची काठगोदाम पुलिस और अग्निशमन की टीम ने दोनों घायलों को बाहर निकाला। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। बताया जा रहा कि मृतक व्यक्ति ज्योलीकोर्ट से लिफ्ट लेकर पिकअप वाहन में बैठा था। मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं। वही पिकअप चालक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसको सुशीला तिवारी अस्पताल में भेजा गया है। आगे पढ़िए…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- लालकुआं के निवासियों के लिए अच्छी खबर, बंदोबस्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी

काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक का कहना है कि मृतक की शिनाख्त ज्योलिकोर्ट निवासी के रूप में हुई है । घटना सुबह तड़के की है। आशंका जताई जा रही है कि चालक को नींद की झपकी आने से पिकअप खाई में गिरी हो। पिकअप वाहन हल्द्वानी का बताया जा रहा है जो सरिया सीमेंट ढोने का काम करता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।