हल्द्वानी: राजपुरा में मेधावियों का सम्मान, कॉग्रेस नेता हेमंत साहू और प्रीति की लोगों ने की सराहना…

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज राजेंद्र नगर में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्तीर्ण हुए मेघावी छात्रों का सम्मान समारोह व संस्कृति संध्या का आयोजन किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, भाजपा नेता साकेत अग्रवाल, डॉ पंकज वर्मा, समाजसेवी विपिन गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक प्रीती आर्या, समाजसेवी पंकज कश्यप, हेमन्त साहू, नदीम खान, पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं के स्टार जितेन्द्र तोमक्याल: मदकोट से निकलकर कुमाऊंनी म्यूजिक इंडस्ट्री में कमाया नाम

इस अवसर पर भगवान राधा कृष्ण की मनमोहक झाँकी व स्थानीय बच्चों द्वारा कुमाउँनी रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर लोग जमकर झूमे। कार्यक्रम संयोजक प्रीती आर्या ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह ने कहा की सभी बच्चों को मेहनत लगन से पढ़ाई कर प्रदेश का नाम रोशन कर दूसरे बच्चों के लिए भी प्रेरणा बनना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS में अंतर-विद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता, 21 स्कूलों ने किया प्रतिभाग

इस मौके पर रुपेन्द्र नागर, नन्द किशोर जायसवाल, सुशील भट्ट, प्रमोद आर्या, पंकज जायसवाल, सुशील भट्ट, सौरभ पांडे, विपिन गुप्ता, जीत सिंह, लोकेश साहू, पंडित हरिप्रसाद टम्टा, रूपेन्द्र नागर, त्रिलोक बनोली, धर्मेन्द्र गुप्ता, राजीव जायसवाल, अंगद सिंह, हनी बिंद्रा, शरब सेठी, सेंडी सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी हेमंत साहू ने किया।

यह भी पढ़ें 👉  SBI Recruitment 2024: एसबीआई बैंक में ऑफिसर बनने का मौका, 17 दिसंबर तक आवेदन

सम्मानित होने वाले मेघावी बच्चों में कुमारी अनुष्का सिंह, मनीष साहू, संजना मंडल, अंजली भारती, कार्तिक शर्मा, मनीष साहू, कुमारी शिखा, पूजा जोशी पिंकी ठाकुर, कुमारी अमीषा, अभिनव शर्मा, आयुष गुप्ता समेत तमाम बच्चों मैडल पहना सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।