हल्द्वानी: होली पर हुड़दंग मचाई तो खैर नहीं, पुलिस ने वीडियो जारी कर दिया ये संदेश…

खबर शेयर करें

Haldwani News: होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए नैनीताल पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी सिटी क्राइम और ट्रैफिक जगदीश चंद्र ने लोगों से होली को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। देखे वीडियो…

उन्होंने कहा कि होली के दौरान किसी भी प्रकार का नशा नहीं करने, नशे में वाहन न चलाने व हुड़दंग नही करने की अपील की गई। चेतावनी दी गई कि होली के दौरान अगर हुडदंग मचाई तो हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। काठगोदाम से ऊपर बाइक सवार पूर्ण रूप से प्रतिबंध है, केवल स्थानीय नागरिकों को छूट दी जाएगी। होली पर अराजकता फैलाई तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।