हल्द्वानी: एपीएस में हुई अभिभावकों और शिक्षकों के बीच हुई बैठक, इन खास विषयों पर रहा फोकस

खबर शेयर करें

Haldwani News: एपीएस हल्द्वानी लामाचौड़ में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय में सत्र 2022-23 की वार्षिक परीक्षा परिणामों से अभिभावकों
को अवगत कराया गया। विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य पूर्ति के लिए, शिक्षक अभिभावक बैठक में विचार विमर्श हुआ। बैठक में अभिभावकों और शिक्षकों ने अपने अपने उत्तरदायित्वों के निर्वहन स्वरूप भाग लिया l

शिक्षकों ने इस महत्वपूर्ण बैठक में विद्यार्थियों के शैक्षणिक बिंदुओं पर
अपने सुझाव दिए। वहीं दूसरी ओर से अभिभावकों ने भी अपना पूर्ण सहयोग देते हुए। शिक्षकों को विद्यार्थियों के भविष्य सुधार के लिए अपने सुझाव साझा किए। दोनों ओर से इस बैठक में पूर्ण संतुष्टि, सहयोग एवं आशा को बनाए रखते हुए सकारात्मक प्रयत्नों को अपनाने पर बल दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः(बड़ी खबर)-एक्शन में प्रशासन, इस दिन से होगा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों का सत्यापन

विद्यालय प्रबंधक प्रधानाचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने अभिभावकों से विद्यार्थी हित में विचार विनिमय किए और अभिभावकों की ओर से दिए जाने वाले सुझावों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। यह बैठक पूर्ण रूप से सफल रही।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।