हल्द्वानीः केदारनाथ विधानसभा में विधायक सुमित हृदयेश ने मांगें प्रत्याशी मनोज रावत के लिए वोट

खबर शेयर करें

Haldwani News: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के समर्थन में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया, जिसमें उन्होंने विभिन्न गांवों और बाजारों का दौरा कर कांग्रेस की नीतियों को लेकर जनता के बीच जागरूकता बढ़ाई। इस प्रचार अभियान के दौरान विधायक सुमित हृदयेश ने ग्राम फापंज, मनसूना बाजार, गिरिमा, गौड़, गुड़गु, बुरवा समेत कई क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया और स्थानीय निवासियों से संवाद किया।

विधायक सुमित हृदयेश ने जनता को कांग्रेस की विकास योजनाओं के बारे में बताया, जो गांवों, छोटे व्यवसायों और युवाओं के सशक्तिकरण पर केंद्रित हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत के विजय होने पर प्राथमिकता के आधार पर बुनियादी सुविधाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य हर नागरिक को समान अवसर प्रदान करना है ताकि कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता न रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ग्राफिक एरा में केक मिक्सिंग सेरेमनी का आयोजन

इस जनसंपर्क अभियान में उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत, पूर्व विधायक ललित फार्सवाण, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन भंडारी सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समर्थक भी विधायक सुमित हृदयेश के साथ सक्रिय रूप से शामिल रहे। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क किया और मनोज रावत के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए पूरी निष्ठा से काम किया।

यह भी पढ़ें 👉  GK 2024: उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान पर आधारित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न

इस मौके पर उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि भाजपा द्वारा बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर के निर्माण का जो प्रयास किया जा रहा है, वह स्थानीय जनता की भावनाओं का अपमान है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर क्षेत्र में गहरी नाराजगी है, और जनता इसका करारा जवाब देगी। कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनता की आस्थाओं का सम्मान करती है और इस मुद्दे पर पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा, “केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को बढ़ाने और जनता के हितों की रक्षा के लिए कांग्रेस का विजन स्पष्ट है। हम चाहते हैं कि क्षेत्र के सभी वर्गों को विकास योजनाओं का लाभ मिले और केदारनाथ को एक आदर्श विधानसभा के रूप में विकसित किया जाए। इस अभियान में स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी रही और उन्होंने कांग्रेस के विकास एजेंडे पर अपना समर्थन व्यक्त किया। जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनता को यह भरोसा दिलाया कि मनोज रावत की जीत से केदारनाथ क्षेत्र में नई ऊर्जा और विकास का संचार होगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।