हल्द्वानी: कैलाश न्यूरो सेंटर ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 150 मरीजों की हुए जांच

खबर शेयर करें

Haldwani News:- कैलाश न्यूरो सेंटर पीली कोठी हल्द्वानी एवं जगत मोहनी फाउंडेशन, होटल शिखर अल्मोड़ा के निदेशक राजेश बिष्ट के सौजन्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट, जिला बागेश्वर में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉ लक्ष्मीकांत जोशी ने न्यूरो से संबंधित माइग्रेन, सिर दर्द, गर्दन दर्द, कमर दर्द, मिर्गी व नसों की बीमारी, ब्लड प्रेशर, शुगर आदि के 150 मरीजों की जांच कर निशुल्क परामर्श एवं दवाई वितरित कीं। जिसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश एठांनी, पूर्व सैनिक जमन सिंह, बिष्ट पूर्व प्रधान गणेश उपाध्याय, पूर्व सभासद प्रवीण एठांनी, छात्र संघ अध्यक्ष गणेश कोरंगा एवं क्षेत्रवासियों का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-10 दिन बाद होगी नये डीजीपी की ताजपोशी, चर्चाओं में इनका नाम

इस अवसर पर सेंटर प्रबंधक दिया कार्की, डॉ जेसी दुर्गापाल, डॉ हर्षवर्धन पंत, डॉ युक्ति पंत, डॉ लता देवड़ी, पीआरओ दयाल टम्टा, फार्मासिस्ट रोहित, अविनाश यादव आदि का सहयोग सराहनीय रहा। डॉ जोशी ने कहा कि आने वाले समय में भी इस तरह की निशुल्क शिविर लगाकर सेवाएं देते रहेंगे।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।