हल्द्वानी: बिजली के दरों में वृद्धि जनता की जेब में डाका: सुमित हृदयेश

खबर शेयर करें

Haldwani News: हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने जारी बयान में कहा है कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार ने आम जनमानस के साथ छलावा किया है। लोकसभा चुनाव के मतदान के तुरंत बाद ही बिजली की दरों में 6.92 फ़ीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है, जिससे आम जनमानस बहुत त्रस्त हो चुका हैं। आमदनी में लगातार गिरावट और बेतहाशा बढ़ती हुई चौतरफा महंगाई की मार के बाद अब उपभोक्ताओं को यह बिजली के बिल में बढ़ोतरी का अतिरिक्त बोझ भी सहन करना पड़ेगा। आम जनमानस की समस्याओं से सरकार का कोई लेना देना नही, आर्थिक रूप से टूट चुके गरीब, मध्य वर्ग को इस प्रस्तावित अतिरिक्त बोझ से राहत देने के लिए प्रदेश सरकार तत्काल उपाय निकाल कर आम जनता को राहत देने का काम करना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जंगल में पार्टी करने गए कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि पहाड़ो में लगी भीषण आग के समाधान के लिए भी सरकार ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए है सरकार गहरी नींद में सोयी हुई हैं और आम जनमानस हर तरफ़ से संकट ही संकट झेल रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गढ़वाली और कुमाऊनी रिश्तों पर आधारित फिल्म "गढ़ कुमौ" का पोस्टर हुआ लॉन्च

सुमित हृदयेश ने कहा कि इस वर्ष पानी का भी गहरा संकट आमजन को हो रहा है पहाड़ो में पानी के श्रोत भी सूखते जा रहे है सरकार इस विषय पर भी अपना ध्यान नहीं दे रही है। प्रदेश में हर तरफ़ पानी की क़िल्लत बढ़ती जा रही है राज्य की सरकार को तुरंत ट्यूबवलों का इंतज़ाम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग कर जल संरक्षण करना चाहिए और जो ओवर हेड टैंक बनाए गए उनमें पानी भरना चाहिए जिससे पानी का संकट कम हो सके परंतु राज्य की सरकार अपनी धुन में चल रही है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरज़ोर तरीक़े से विरोध करती है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।