हल्द्वानी: ऐतिहासिक साबित होगा कुमाऊं के लिए पीएम मोदी का दौरा: सुरेश भट्ट…

खबर शेयर करें

Haldwani News: राज्य स्तरीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष सुरेश भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा कुमाऊं मंडल के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदि कैलाश एवं जागेश्वर धाम के दर्शन से मानस खंड के धार्मिक पर्यटन स्थल विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित होंगे।

दायित्व धारी सुरेश भट्ट ने प्रधानमंत्री के कुमाऊं मंडल के दौरे में 4200 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा उत्तराखंड को विकास की नई दिशा देने के साथ-साथ धार्मिक एवं पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक पहचान देने वाला रहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का आदि कैलाश और जागेश्वर धाम में आना यहां की नई धार्मिक एवं सांस्कृतिक पहचान बनाएगा। केदार खंड की तरह ही मानस खंड में भी पर्यटन वह तीर्थाटन को नए पंख लगेंगे। भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर देवभूमि की जनता द्वारा हृदय की गहराइयों से स्वागत सत्कार किया जाने पर आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पर्यटन और तीर्थाटन के लिहाज से मानस खंड नई पहचान बनाएगा और इस क्षेत्र का आर्थिक चक्र और मजबूत होगा तथा लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देवभूमि पधारने, और उन्हें यहां आमंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *