Haldwani: डीपीएस के छात्रों ने उठाया घुमक्कड़ी का आनंद, क्रिस्टल वर्ल्ड की टीम ने जोरदार स्वागत
Haldwani News:;दिल्ली पब्लिक स्कूल हलद्वानी ने 27 मार्च से 29 मार्च तक क्रिस्टल वर्ल्ड, हरिद्वार के लिए तीन दिवसीय दौरे का आयोजन किया। छात्रों और शिक्षकों से खचाखच भरी पीली स्कूल बसें क्रिस्टल वर्ल्ड, हरिद्वार के लिए रवाना हुईं। छात्र-छात्राएं मंजिल तक पहुंचने को लेकर बेहद उत्साहित थे।
क्रिस्टल वर्ल्ड की टीम ने डीपीएस हल्द्वानी के छात्रों और शिक्षकों का स्वागत किया। तीनों दिन रोमांचक सवारी और पूल पार्टी, डीजे डांस, कैम्पिंग, बोनफायर आदि जैसी अन्य गतिविधियों से भरे रहे। मनोरंजन पार्क के साथ-साथ छात्रों को भारत के सेलिब्रिटी संग्रहालय का दौरा करने का भी मौका मिला। विद्यार्थियों को प्रतिदिन ताज़ा, स्वादिष्ट भोजन परोसा गया जिसका सभी ने आनंद लिया। लौटते समय टीम क्रिस्टल वर्ल्ड ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये। सभी छात्र और शिक्षक तरोताजा और अद्भुत यादों के साथ लौटे।