हल्द्वानी: निकाय चुनावों में प्रत्याशियों के नामों पर हुई चर्चा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
Haldwani News: आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने नैनीताल जिले के चार मंडलों नैनीताल, भवाली, भीमताल , लालकुआं मंडल में निकाय चुनावों को लेकर मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारियों के साथ मुलाकात कर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी मंडलों से सामान्य , महिला , अनुसूचित एवं पिछड़ा वर्ग के संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार करने को कहा जिससे प्रत्येक निगम, नगर पालिका एवं वार्ड में आरक्षण निर्धारित होने के तुरंत बाद अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा कर पार्टी चुनावी मोड में आ सके ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट , नैनीताल विधायक सरिता आर्या , लालकुआं विधायक मोहन बिष्ट , ब्लॉक प्रमुख भीमताल कमलेश कैड़ा समेत सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी मौजूद रहे ।