हल्द्वानी: विस्डम स्कूल में मनाया क्रिसमस, सेंटा ने बच्चों को बांटे उपहार…
Haldwani News: आज विस्डम स्कूल में क्रिसमस दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले कार्यक्रम की शुरूआत स्वागत गीत से की गई। इसके बाद बच्चों द्वारा कैरल्स गाये गये व ईसा मसीह की जन्म कथा का नाटकीय मंचन किया गया। सेन्टा क्लास बने शिक्षिकाओं पूजा खोलिया व रैनू खोलिया ने बच्चों को उपहार बाँटे व उनका उत्साहवर्धन किया।
इस दौरान प्रबंध निदेशक राजेन्द्र पोखरिया द्वारा बच्चों को क्रिसमस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रेम व शांति का संदेश दिया। कार्यक्रम प्रभारी दीपा बिष्ट व निधि वर्मा तथा संयोजक सुधासिंह, नगमा हुसैन व ज्योति जोशी आदि रहे।