हल्द्वानीः गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में हुआ कैबिनेट का गठन, हरेन्द्र हेड बॉय तो मीनक्षी बनी हेड गर्ल
Haldwani News: आज गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल में कैबिनेट का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से हरेन्द्र को हेड बॉय, मीनक्षी मेहरा को हेड गर्ल, पुष्कर सहायक हेड बॉय, कोमल पाण्डे सहायक हेड गर्ल, यममनोत्री हाउस कप्तान गीता, सहायक कप्तान राशि, बद्री हाउस कप्तान पूजा मेवाड़ी, सहायक कप्तान कुलदीप, गंगोत्री हाउस कप्तान गार्गी परगांई, सहायक कप्तान नैना, केदार हाउस कप्तान प्रतीक, सहायक कप्तान सार्थक भोज को बनाया गया।
इसके अलावा स्पोर्ट्स कप्तान प्रिन्स शर्मा और सांस्कृतिक कैप्टन काव्य बने। इस मौके पर गुरू द्रोणा पब्लिक स्कूल के निदेशक संुदर सिंह बोरा तथा स्कूल की प्रबंधिका आशा बोरा ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी तथा अपने कार्य को पूरे मनोयोग से करने को कहा।