Haldwani Breaking: चोरों ने मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ नकदी उड़ाई, खुला छोड़ गए लैपटॉप

खबर शेयर करें

Haldwani News: देर रात रामपुर रोड गोरा पड़ाव बाय पास ले पास अज्ञात चोरों ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर गल्ले से नकदी उड़ा दी। चोरी का पता दुकान स्वामी दयावती आर्या को सुबह चली, जब पड़ोसी फर्नीचर वाले ने दुकान पर पहुंचकर उन्हें फोन किया। जिसके बाद वह आनन फानन में दुकान की ओर दौड़ी। देखा तो उनके मेडिकल शॉप में लगे शटर का ताला टूटा था और अंदर गल्ले से नकदी निकाली थी। इसके बाद उन्होंने 112 पर चोरी की सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(एनकाउंटर)- गौ तस्कर ने पुलिस पर दागी गोली, जवाबी कार्यवाही में तस्कर को लगी गोली

दुकान स्वामी दयावती ने बताया कि गोरा पड़ाव बाय पास पर लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के नाम से शॉप है। शाम 8 बजे वह दुकान बंद कर घर चली गई थी। रात में उनकी दुकान का शटर तोड़कर गल्ले से करीब 7500 रुपए की नकदी उड़ा ले गए जबकि लैपटॉप को खोलने के बाद छोड़ गए है। उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। उन्होंने बताया कि साथ में ही फर्नीचर की दुकान से सामान वो नकदी भी चोर अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  RSS सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने जताई चिंता, बोले कम से कम तीन बच्चे करें पैदा

बता दे कि लंबे समय से रामपुर रोड में नशेड़ियों का आतंक चला आ रहा है। जीतपुर नेगी में खुलेआम आम रास्ते पर शराब और नशा करते आपको नशेड़ी नजर आएंगे, लेकिन पुलिस यहां कभी नजर नही आती है। लंबे समय से बाहरी लोग की गतिविधियां भी यहां देखने को मिली है, कई किरायेदारों का सत्यापन तक नही किया गया है। इससे पहले यहां गोली कांड भी हुआ, लेकिन आज तक पुलिस इस मामले का खुलासा नहीं कर सकी। वही शाम होते ही बाइक सवार तेजी से हॉर्न बजाते हुए यहां से निकलते है, जो अन्य गांवों के रहने वाले है। उनका यहां लगातार आना जाना लगा रहता है। ऐसे में लगातार बढ़ रही घटनाओं से लोगो में आक्रोश व्याप्त है। टीपी नगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट ने बताया कि फिलहाल मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।