हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- अवैध तमंचे, बन्दूक व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार, यहां बचे जाते थे हथियार

खबर शेयर करें

Haldwani News: थानाध्यक्ष मुखानी विजय सिंह मेहता एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौर ने चैकिंग अभियान में बावनडाट नाला, बसानी रोड थाना मुखानी के पास वाहन संख्या UK-04AG-3838 कार को चैक किये जाने पर कार में सवार 02 युवकों को चैक किये जाने पर कब्जे से अवैध हथियार तमंचा व बन्दूक एवं कारतूस बरामद किये गये। दोनों को गिरफ्तार कर थाना मुखानी में आर्म्स एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (शाबास भुला)-कभी अखबार बांटकर काटे दिन, आज पहाड़ का पवन बना 6 टैक्सियों का मालिक


पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हम अवैध हथियार बेचने का काम करते हैं। उधमसिंह नगर एवं यूपी के कुछ क्षेत्रों से अवैध हथियारों को लाकर नैनीताल में बेचते हैं। पुलिस के अनुसार कुछ आरोपियों का राजनैतिक पार्टी से भी कनैक्शन जुड़े है पुलिस मामले की जाॅच कर रही है और कड़ी कार्यवाही अमल में लायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः पुलिस की वर्दी पहन महिला ने बनाई अश्लील रील, जब उतारी खुमारी तो गलती हुई फील

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अनिल सिंह उम्र- 29 वर्ष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी- निकट आदित्य बैरेंट हाल कुसुमखेड़ा जिसके पास से एक अवैध देशी तमंचा 12 बोर, 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। वही दूसरा आरोपी सर्वेश कुमार उम्र 24 वर्ष पुत्र लाल सिंह निवासी- गैस गोदाम रोड़ कुसुमखेड़ा मुखानी के पास से एक अवैध देशी बन्दूक 12 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद किया। वही वाहन संख्या UK-04-AG- 3838 कार को सीज किया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।