हल्द्वानी:(बड़ी खबर) अवैध तमंचे- कारतूस और हजारों की नकदी के साथ युवक गिरफ्तार, बोला साहब में प्रॉपर्टी डीलर हू…

खबर शेयर करें

Haldwani News: शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस अराजक तत्वों पर कार्यवाही कर रही है। पुलिस टीम द्वारा तिकोनिया चौराहे पर एक व्यक्ति को अवैध तमंचे और नकदी के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार घनश्याम सुयाल पुत्र महेश चंद्र सुयाल निवासी पनियाली देवला आटा चक्की के पास कटघरिया थाना मुखानी उम्र 41 वर्ष को वाहन संख्या यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेज कार को तेज स्पीड में लाते हुये देखकर रोका गया तो वाहन में बैठे व्यक्ति घनश्याम द्वारा नशे में था। जिसको संदिग्ध देखते हुये व्यक्ति/वाहन की चैकिग की गयी जिस पर घनश्याम के कब्जे से 315 बोर अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए तथा उसे तत्काल गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः पीएम मोदी ने किया वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023 का शुभारंभ…

गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्व कोतवाली हल्द्वानी में मुकदमा दर्ज किया गया व वाहन संख्या-यू0के0-04एजे0-1763 ब्रेजा को एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया। पूछताछ में घनश्याम द्वारा बताया गया कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता चैकिंग के दौरान घनश्याम से 65,200 रूपये नगदी बरामदगी की गयी, जिनकी पुलिस द्वारा जॉच की जा रही हैं कि उक्त नगदी कहां से आयी व कहां दी जानी थी।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *