हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- सुबह-सुबह कार के शोरूम में लगी आग, धूं-धूं कर जली कारें
Haldwani News: आज सुबह गाड़ी के शोरूम के ठीक बगल में ग्राउंड के अंदर खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। देखते-देखते अपने विकराल रूप धारण कर लिया और ग्राउंड में खड़ी तीन गाडियां आग के हवाले हो गई। मौके पर सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। जिसने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि Kia कार का शोरूम गोरापड़ाव के पास है। इसके ठीक बगल में शोरूम का ग्राउंड है। जहां पर कई पुरानी गाड़ियां खड़ी होती हैं। जिनमें तीन खड़ी गाड़ियों में आग लग गई और पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वहीं आसपास अफरा तफरी का माहौल भी हो गया था। फिलहाल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। गाड़ियों में आग किन कारणो से लगी है, यह जांच का विषय है।