हल्द्वानीः अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापारी हितों को लेकर नगर आयुक्त सौंपा ज्ञापन

खबर शेयर करें

Haldwani News: आज अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष डिम्पल पाण्डे व मुखानी मंडल अध्यक्ष दिगंबर भोजक के नेतृत्व में संगठन के तमाम पदाधिकारियों ने काली पट्टी बाँध कर प्रदर्शन कर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा को माँग पत्र सौंपा। पत्र में कहा कि काठगोदाम से मंगलपड़ाव तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने से 100 से अधिक दुकानों पर ध्वस्तीकरण की तलवार लटकी हुई है। इस दायरे में जो दुकानें अतिक्रमण की जद में आ रही है वह यहां पर दशकों से हैं। यहां के व्यापारी पीढ़ी दर पीढ़ी इन दुकानों से अपने परिवार की रोजी रोटी अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित दुकानदारों ने अपनी दुकानों को बचाने के लिए हर उचित प्लेटफार्म पर दस्तक दी लेकिन कोई राहत नहीं मिली।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

पीडब्ल्यूडी और नगर निगम ने इन दुकानों को खाली करने के लिए 23 अगस्त तक की मोहल्त दी, जिसे बहरहाल निरस्त तो कर दिया गया है लेकिन व्यापारियों को मोहल्त सिर्फ 8 दिन की रह गई है। ऐसे में वयापारी हितों को मद्देनजर रखते हुए प्रभावित व्यापारियों को कारोबार करने के लिए उचित जगह उपलब्ध कराई जाए। ताकि व्यापारियों को मानसिक व आर्थिक क्षति से कुछ राहत प्रदान की जा सकें और वह अपनी और अपने परिवार की आजीविका चला सकें। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में अनुज कांत अग्रवाल, ज़िला उपाध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह, ज़िला महामंत्री अमित चौहान, प्रदेश सचिव प्रताप जोशी, ज़िला उपाध्यक्ष काजल खत्री, महिला ज़िला उपाध्यक्ष कल्पना रावत, बालम जोशी, संजय बिष्ट, मंडल उपाध्यक्ष कैलाश बिष्ट, इक़बाल हुसैन, उपाध्यक्ष नगर इरशाद सिद्दीक़ी, सचिव नगर मों आसिफ़ इत्यादि मौजूद रहे।

Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।